December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

त्यौहारों की सुरक्षा के मद्देनजर SSP ने मुख्य बाजार का किया पैदल निरीक्षण

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर SSP देहरादून ने पलटन बाजार का किया पैदल निरीक्षण।।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं का SSP अजय सिंह ने लिया जायजा।।

मुख्य बाजार में फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश।।

डिस्पेंसरी रोड,तहसील चौक से अस्थाई अतिक्रमण/ दुकानों के बाहर रिंग,ठेलियों से मुक्त करवाया अतिक्रमण।।

मुख्य बाज़ारो में अपनी दुकानों के बाहर रिंग, ठेली आदि लगवाने वाले दुकानदारों को पुलिस द्वारा किया जा रहा चिन्हित।।

बेतरतीब रूप से वाहन खड़ा कर लोगो का आवागमन बाधित करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के भी निर्देश।।

पलटन बाजार में स्थापित पिंक पुलिस बूथ का भी किया निरीक्षण।।

महिला सुरक्षा के संबंध में पिंक पुलिस बूथ में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश।।