
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होगा मतदान।।।
23 को होगा जीत हार का फैसला किसको मिलेगा केदार बाबा का आशीर्वाद।।
भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन से रिक्त हुई थी सीट।।
अभी तक इस सीट से तीन बार भाजपा और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।।
उप चुनाव के लिए इन तारीख का हुआ एलान।।
29 अक्टूबर को होगा नामांकन
20 नवंबर को होगा मतदान
23 नवंबर को मतगणना।
केदारनाथ का उप चुनाव भाजपा और सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है क्योंकि पिछले दो उप चुनाव हारने के बाद भाजपा की काफ़ी किरकिरी हुई थी।वही कांग्रेस ने भी केदारनाथ सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है फ़िलहाल यह सीट भाजपा के पास थी।जोकि शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी
45775 महिला
44765 पुरुष
कुल 90540
सर्विस वोटर 2949
पोलिंग स्टेशन 162
पिछले चुनाव में हुआ था मतदान 65%
More Stories
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में करणी सेना का मसूरी में प्रदर्शन,प्रशासन को दी 7 दिनों में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी
राजनीति से हटकर पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आया ये दल,कहा पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे हम
चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार की बड़ी सौगात,प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर