December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग एक राहगीर के लगी गोली

रुड़की में खनन कारोबारी पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग।।

देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने खनन कारोबारी की थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग।।

सरेआम सड़क पर फायरिंग से राहगीरों में हड़कंप,एक राहगीर के लगी गोली।।

कल देर शाम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।।

गोली लगने से गंभीर हालत देखते हुए घायल व्यक्ति को किया हायर सेंटर रेफर।।

खनन कारोबारी साबिर अली ग्राम शांतरशाह का है रहने वाला।।

फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस।।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव की ही घटना।।