December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कार लूटने वाले गिरोह का खुलासा

नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा।।

ऊधमसिंहनगर से दिल्ली के लिए बुकिंग की टैक्सी को ही लूट ले गए थे बदमाश।।

गजरौला के पास कोल्ड्रिंक के बहाने पिलाया नशीला पदार्थ।।

कार के साथ ही अन्य कीमती सामान कार चालक को उतार हो गए थे फरार।।

कार चालक की शिकायत पर SSP ने किया क्विक एक्शन।।

SSP मणिकांत मिश्र ने तत्काल टीम गठित कर किया रवाना।।

बदमशों की तलाश में टोल प्लाजा सहित 200 से ज्यादा CCTV खंगाले।।

गैर राज्यों में बदमाशों की तलाश के दौरान मिली सफलता।।

कार लूटने वाले बदमशों में से विमल वर्मा की जा सकी पहचान।।

कुरुक्षेत्र का रहने वाला है बदमाश विमल कुमार वर्मा।।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यमुनानगर हाईवे पर संदिग्ध कार को रोक एक को किया अरेस्ट।।

कार चला रहा बदमाश विमल कुमार वर्मा पुलिस को चकमा दे मौके से फरार।।

जबकि दूसरे साथी मलकीत सिंह को पुलिस टीम ने किया अरेस्ट।।

हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगा कर घूम रहे थे दोनों बदमाश।।

फरार बदमाश विमल पूर्व में भी गाड़ी चोरी के आरोप में जा चुका है जेल।।

SSP UDN मणिकांत मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें से उठाया पर्दा।।