December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अपनी मांगे मनवाने के लिए कॉलेज के छात्रों में नया ट्रेंड,छात्रसंघ चुनावी तिथि घोषित न होने से नाराज छात्र चढ़ा मोबाइल टॉवर पर

अपनी मांगे मनवाने के लिए कॉलेज के छात्रों में नया ट्रेंड।।

महज छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा छात्र।।

घंटो मोबाइल टॉवर पर चढ़े रहकर चुनावी तिथि जल्द घोषित करवाने की मांग।।

टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने में दिनभर जुटा रहा पुलिस और प्रशासन।।

टॉवर पर चढ़े छात्र के समर्थन में अन्य छात्र धरने पर बैठे आए नजर।।

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अक्सर होते है विवाद।।

छात्रसंघ चुनाव के चक्कर में हुए विवाद के कारण कई युवाओं पर सालों से चल रहे मुकदमें।।

उज्जवल भविष्य के लिए छात्रसंघ चुनाव या डिग्री जरूरी समझ से परे।।

छात्र को निजी उतारने के लिए पुलिस ने किया हर संभव प्रयास।।

मोबाइल टॉवर के आसपास तैनात रहा पुलिस बल।।

तो देहरादून पुलिस ने छात्र की सुरक्षा के मद्देनजर CCTV से भी बनाए रखी नजर।।