
आरडी एफडी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पौड़ी पुलिस ने किया खुलासा।।
उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों में फैला है ठगों का जाल।।
को-ओपरेटिव सोसाइटी बना कर आम जनता को लुभावनी स्कीम में फसा करवाते थे इन्वेस्ट।।
उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में भी तकरीबन 35 ब्रांचे खोल कर रहे थे खेल।।
सिर्फ उत्तराखंड में ही इन्वेस्टमेंट के नाम पर जमा कर चुके दस करोड़ से ज्यादा की रकम।।
LUCC में पैसा लगाने के लिए जगह जगह किए जाते थे कैम्प।।
आम जनता को तेल के कुएं और सोने की खदानों में पैसा लगाने का दिया था झांसा।।
LUCC में एजेंट के तौर पर ज्यादा आरडी,एफडी करवाने वालो को गाड़ी और विदेश टूर दिया जाता था।।
LUCC के खिलाफ यूपी के ललितपुर में भी दर्ज है पाँच मुकदमें।।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी की अध्यक्षता में गठित की गई थी SIT।।
SIT के द्वारा धोखाधड़ी करने में शामिल 2 महिलाओ सहित पांच आरोपियों को किया अरेस्ट।।
More Stories
बंजारावाला में युवक पर गोली चलाने की घटना का दून पुलिस ने 18 घंटे में किया खुलासा
बंगाल में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती