December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

SSP देहरादून की पहल त्योहार के कुछ पल सीनियर सिटिजंस के संग,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

Oplus_131072

एसएसपी देहरादून की नई पहल,दून पुलिस को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद।।

दीपावली पर्व से पूर्व बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर पहुंची दून पुलिस।।

आदरपूर्वक कुशलक्षेम पूछ दी दीपावली की मिठाई और शुभकामनाएं।।

पुलिस से स्नेह पाकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद, प्यार से फेरा पुलिस के सर पर हाथ।।

पुलिस को अपने बीच पाकर खिल उठे अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के चेहरे।।

त्यौहारों के अवसर पर अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन्स की एसएसपी देहरादून ने समझी पीड़ा।।

सभी थाना प्रभारियों ने दीपावली पर्व के मौके पर बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर जाना हालचाल।।

कुशलक्षेम पूछ दून पुलिस परिवार की ओर से पर्व की शुभकामनाएं देने के दिए थे निर्देश।।

जिले भर में 2072 सीनियर सिटिजंस से मिली पुलिस।।

तो 260 अकेले रहने वाले सीनियर सिटिजंस को मिठाई और शुभकामनाएं दी बधाई।।