December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सांख्य योग फाउंडेशन न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान के तहत 37 हजार युवाओं को दिला चुके शपथ

“न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान”के तहत आज राज्य अतिथि गृह में आयोजित एक समारोह में सांख्य योग फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा ने डड्रग्स न लेने की शपथ दिलाई साथ ही अगर कोई भी सूचना ड्रग्स के व्यापार या लेनदेन की मिलती है तो उसको तुरंत पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को देने की भी अपील की है,

अभियान के तहत सांख्य योग फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड में अब तक 37000 से भी ज्यादा युवाओं को शपथ दिलाने की श्रृंखला में आज लगभग 100 अन्य लोगों ने ड्रग्स न लेने की और न किसी अन्य को लेने देने की शपथ ली। जिसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, सुश्री रमिंद्री मंद्रवाल, समानता मंच से बीपी नौटियाल, संकल्प संस्था के संस्थापक एडवोकेट रवि सिंह नेगी श्रीमती अनीता नेगी, ब्रिगेडियर के जी बहल, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, डॉक्टर एम एच खान और बी एस पुंडीर मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्राची के द्वारा किया गया था वही सांख्य योग फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और तमाम संस्थाओं ने अपना समर्थन देते हुए प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए भी शपथ ली है ताकि ड्रग्स की लत से नशे की गर्द में जाने वाले युवाओं का भविष्य बचाया जा सके।।