
कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही।।
जुलूस के दौरान कानून को हाथ में लेना प्रदर्शनकारियों को पड़ा भारी।।
सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर अभियोग पंजीकृत।।
25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवे आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत।।
विरोध प्रदर्शनों के दौरान कानून हाथ में लेने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना बन रहा केवल सपना।।
पूर्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कुछ ऐसे छात्र भी हुए चिन्हित, जिन्हें सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी मुकदमो के कारण कानूनी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना।।
SSP अजय सिंह की युवाओं से अपील राजनीति से प्रेरित होकर न हों विरोध प्रदर्शनों में सम्मिलित।।
अराजकतत्वों के साथ साथ पुलिस की कार्यवाही होने से भविष्य में सरकारी नौकरी लगने में पड़ती हैं अड़चन।।
संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से शालीनता के साथ संबंधित प्लेटफॉर्म पर रखें अपनी मांग।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी