
शहर के पाँच सितारा होटल हयात रेसीडेंसी का 24 घंटे बार संचालन की अनुमति निरस्त।।
डीएम देहरादून सविंन बंसल की संस्तुति पर आबकारी आयुक्त ने अनुमति को किया निरस्त।।
आपको बता दें कि पूर्व डीएम सोनिका और आबकारी आयुक्त द्वारा दी गई थी 24 घन्टे बार संचालन की अनुमति।।
27 अगस्त 2024 को हयात रेसीडेंसी को मिली 24 घन्टे बार संचालन की अनुमति।।
अब डीएम की संस्तुति के बाद निरस्त की गई 24 घंटे वाली अनुमति।।
अन्य बार संचालकों की तरह पांच सितारा होटल को भी 11 बजे तक ही बार संचालन की अनुमति।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बागेस्वर में स्वत्रंता संग्राम सेनानी की शिलापट शौचालय में फेकने का मामला
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में