December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस

मकान में पड़ा मिला शव,युवक की गला दबाकर की गई हत्या।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SP सिटी,सीओ सदर सहित पटेलनगर पुलिस।।

चंद्रबनी के यमनोत्री विहार के मकान में किराए पर रहता था मृतक मंजेश कुमार।।

जानकारी के मुताबिक दो महीने पहले ही किराए पर रहने आया था मृतक।।

हरिद्वार के गांजा माजरा खेड़ी का रहने वाला था मृतक मंजेश।।

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को लिया हिरासत में की जा रही पूछताछ।।

सीओ सदर के नेतृत्व में पटेलनगर पुलिस की नियुक्त की टीम।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रमणि इलाके की है घटना।।