December 12, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बदमशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची दून पुलिस की बदमशों से मुठभेड़

दून पुलिस की हरिद्वार में बदमशों के साथ मुठभेड़।।

कार सवार बदमशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी दून पुलिस।।

हरिद्वार पुलिस को सूचना देकर बदमशों की कार रुकवाने का किया गया प्रयास।।

चेकपोस्ट पर कार रोकने की बजाए भागने लगे बदमाश।।

पुलिस पर भी झोंके बदमशों ने फायर तो पुलिस ने की जवाबी फायर।।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश फरमान नाम के पैर में लगी गोली।।

जबकि कार सवार दो अन्य बदमाश मौके से हुए फरार।।

घयाल बदमाश फरमान को पुलिस ने करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।

रायवाला इलाके में बदमशों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम।।

उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून से पुर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुके हैं जेल।।

पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद अन्य बदमशों की तलाश जारी।।