January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,एटीएम पिन न बताने पर किया था जानलेवा हमला

ONGC से रिटायर्ड अधिकारी के हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा।।

किराए पर कमरा लेने के लिए आए थे नवीन और अनंत।।

आर्थिक तंगी के चलते बुजुर्ग को अकेला देख बनाया था प्लान।।

किराए का कमरा देख जल्द एडवांस देने की बात कह कर गए थे दोनों युवक।।

मौका देख शाम को बुजुर्ग अशोक गर्ग के घर पहुंचे थे दोनों।।

बुजुर्ग की पासबुक में पैसा देख खराब हुई थी नियत।।

रिटायर्ड अधिकारी से ATM का पिन बताने का बना रहे थे दबाव।।

पिन न बताने पर पेपर कटर से बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला।।

जानलेवा हमले के दौरान बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे पड़ोसी।।

पड़ोसियों की आहट सुन दीवार फांद फरार हो गए थे दोनों आरोपी।।

आरोपियो की तलाश में दून पुलिस ने दिन रात मेहनत कर खंगाले सैकडों सीसीटीवी।।

संदिग्ध स्कूटी का पता लगाने के लिए एजेंसियों से निकाली 105 गाड़ियों की डिटेल।।

पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचे दोनों हत्यारोपी अनंत और नवीन।।

पकड़े जाने के बाद दोंनो आरोपियो ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी।।

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को SSP ने दिया 25 हजार का इनामी।।