February 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नए साल के जश्न में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे कप्तान

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे दून SSP।।

सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन के संबंध में अधिनस्त अधिकारियों को दिए निर्देश।।

अपनी ड्यूटी को भली भांति निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना कर किया उत्साह वर्धन।।

जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए किया निर्देशित।।

भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन को देखते हुए चप्पे – चप्पे पर तैनात फोर्स।।

पुलिस व्यवस्था को देख आमजन ने भी किया एसएसपी दून का धन्यवाद।।