
बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश।।
गिरोह के द्वारा बच्चे का अपहरण कर दो लाख में किया था सौदा।।
दो वर्षीय बच्चे अपहरण कर गिरोह के सदस्य ले गए थे बिजनौर।।

देहरादून के यमुना कॉलोनी से अपहरण कर बच्चों को धामपुर के दंपति से किया था सौदा।।
आरोपी के द्वारा अपने ही दोनों बच्चों को बेचने की बात आई सामने पूछताछ जारी।।
दून पुलिस ने गिरोह में शामिल 2 महिलाओ सहित चार अरेस्ट।।
बच्चे के अपहरण में शामिल राहुल नाम के व्यक्ति की तलाश जारी।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरी घटना से पर्दा।।
कैंट कोतवाली पुलिस टीम बिजनौर से बरामद कर लाई सुरकहैत9
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट