
सेलाकुई क्षेत्र में अपहरण के बाद हुई हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
हत्या में शामिल दो आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
सीसीटीवी फुटेजों की मदद से आरोपियों तक पहुँची पुलिस।।
बच्चे की हत्या करने वाले दो आरोपियों में से एक बच्चे के पिता की पहचान वाला।।
पूर्व में बच्चे के पिता से हुए विवाद के चलते उसे डराने के लिए बच्चे को बहला कर ले गए थे अपने साथ।।
सुद्धोवाला के जंगल में बच्चे के शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से दोनों ने गला दबाकर की हत्या।।
दोनों आरोपी अरबाज और सोहेल ने शराब के नशे में उसी दिन हत्या का शव लगा दिया था ठिकाने।।
घटना के बाद से ही परिवार और पुलिस के साथ बच्चे की खोजबीन का कर रहे थे नाटक।।
सेलाकुई थाना क्षेत्र से 11 जनवरी को घर के पास से लेकर गए थे बच्चे को।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट