February 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

ऊधमसिंहनगर में फिर पुलिस की बदमशों के साथ मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली अरेस्ट

ऊधमसिंहनगर में पुलिस और बदमशों के बीच एक और मुठभेड़।।

शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़।।

क्रॉस फायरिंग में बदमाश भूप सिंह के पैर में लगी गोली।।

बैंक के अंदर घुसने में सफल हुआ था बदमाश ,हो सकती थी बड़ी वारदात।

गश्ती दल के सतर्कता से टला बड़ा हादसा।

पुलिस की सतर्कता के चलते मोके पर धरा गया बदमाश।

बिलासपुर का रहने वाला है आरोपी भूप सिंह, पूर्व में बिलासपुर में दर्ज है आपराधिक मुकदमे ।।

अन्य आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही है जानकारी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बदमाशों के लिए साफ संदेश।।

जिले में अपराधियों का उनकी भाषा में ही होगा स्वागत।।

अपराधियों से निपटने को UDN पुलिस हर तरीके से तैयार।।