
ऊधमसिंहनगर SSP की अपराधियों को दो टूक सुधर जाओ वरना अंजाम को रहो तैयार।।
वन कर्मियों पर फायरिंग कर फरार चल रहे जसविंदर से पुलिस की मुठभेड़।।
जसविंदर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गदरपुर रेंज में वन कर्मियों पर किया हमला।।
घटना के बाद से सभी सात हमलावर मौके से हो गए थे फरार।।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक अन्य साथी संगत सिंह उर्फ संगी को भी मुठभेड़ के बाद किया था अरेस्ट।।
वही जसविंदर की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस ने करन सिंह को किया अरेस्ट।।
मुठभेड़ के दौरान जसविंदर को भी UDN पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपी के पास से 4 जिंदा कारतूस एक तमंचा 32 बोर दो खोखे बरामद।।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन कर्मियों पर हमले,लकड़ी चोरी जैसे दर्ज है मुकदमे।।
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी जसविंदर को करवाया गया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
वही अस्पताल पहुंचे SSP मणिकांत मिश्र ने ली घटना के बारे में जानकारी।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान