March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया शाजिस कर डकैती करने वाले 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 आरोपी अरेस्ट

नवनियुक्त डीजीपी का स्पष्ट संदेश अपराधी कोई भी हो कि जाएगी सख्त कार्यवाही।।

प्रभारियों को दिए थे थे नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर एक्शन के निर्देश।।

प्रेमनगर इलाके में हुई डकैती के मामलें में एसएसपी देहरादून की कड़ी कार्यवाही।।

SSP देहरादून की कड़ी कार्यवाही,दो टूक अपराधी चाहे कोई भी हो, अपराध किया तो जेल जाना तय।।

प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 03 पुलिस कर्मियों सहित 7 आरोपी हिरासत मे।।

अभियुक्तों द्वारा सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर फसाया था वादी को अपने जाल में।।

वादी को सौदे की रकम लेकर बुलाया था प्रेम नगर क्षेत्र के झाझरा।।

योजना के तहत सौदे के दौरान घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को बुलाया था मौके पर, जिनके द्वारा वादी को डरा धमका कर पैसों से भरा बैग लिया था लूट।।

आरोपियों से लूट के 2.30 लाख रुपए नकद और 500 डॉलर बरामद।।

अब्दुल रहमान ,सालम IRB,इकरार प्रेमनगर थानें में है तैनात।।