March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

Oplus_131072

जॉलीग्रांट स्थित होटल के कमरे में युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला।।

मामलें को गैंगरेप से जोड़ सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के साथ कि जा रही पोस्ट।।

6 फरवरी की रात्रि प्रशांत नाम के युवक और युवती पैराडाइज होटल में रुके थे साथ।।

अगले दिन दोनों ही चेक आउट कर निकले गए थे बाहर।।

होटल मैनेजर के मुताबिक कमरे में सामान छूटने की बात कह कर लड़की होटल में आई थी वापस।।

काफी देर तक युवती के कमरे से बाहर न आने के बाद चेक करने गए कर्मचारी को अंदर से बंद मिला कमरा।।

होटल मैनेजर ने स्थानीय पुलिस चौकी पर दी सूचना।।

मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल कर्मचारियों के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ा।।

तो कमरे में चादर से फाँसी लगा पंखे से लटकी मिली युवती।।

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के जॉली ग्रांट इलाके का है मामला।।

आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पुलिस की नजर।।

भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिन्हित कर की जाएगी कानूनी कार्यवाही।।