March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

क्या आप भी दून पुलिस की बस सेवा में करना चाहते हैं सफर…शर्ते लागू

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के लिये दून पुलिस की बस सेवा जारी।।

ये बस सेवा दून पुलिस ने सिर्फ उन लोगों के लिए चलाई है जो सड़क किनारे बैठ कर शराब पीते या शराब पीकर गाड़ी चलाते हों।।

दून पुलिस की बस सेवा का लाभ लेकर थाने पहुचे नशेड़ियों की उतारी जा रही खुमारी।।

प्रेमनगर के बिधोली,नन्दा की चौकी सहित सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा लाया गया थाने।।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी कर उसके वाहन को किया गया सीज।।

तो पटेलनगर इलाके में भी सड़क किनारे शराब पीने वालों पर कार्यवाही।।

60 से ज्यादा व्यक्तियों को कोतवाली लाकर की गई कार्यवाही।।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक्शन जारी।।

SSP के निर्देशों पर जिले भर में रोड साइड,कार में बार बनाने वालों के खिलाफ अभियान ।।