March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

UDN पुलिस ने 12 घण्टों में किया बंटी हत्याकांड का खुलासा 3 अरेस्ट

UDN पुलिस ने 12 घण्टों में किया बंटी हत्याकांड का खुलासा।।

चंद पैसों के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट।।

चोरी के माल में हिस्सा न मिलने के चलते बंटी को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान।।

चारो साथ मिलकर लंबे समय से करते आ रहे थे छोटी मोटी चोरियां।।

सुनसान खंडहर में नशा करने के लिए बुलाकर पहले किया नशा।।

बंटी के द्वारा हिस्सा देने से इनकार करने पर पाठल से किए के वार।।

शव को खंडहर में ही पड़ा छोड़ तीनों मौके से हो गए थे फरार।।

SSP मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

हत्याकांड में शामिल तीनों दोस्त विपिन,विशाल और सूरज अरेस्ट।।