
SSP प्रमेन्द्र डोभाल के मजबूत नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने किया विधायक को मिली धमकी प्रकरण का खुलासा।।
कप्तान के सफल नेतृत्व में लगातार बड़े खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस।।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान को धमकाने एवं पैसे ऐंठने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने बागेस्वर निवासी प्रियांशु पंत को पकड़ा।।

आरोपी को दिल्ली से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस,अन्य की तलाश जारी।।
फोन पर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बता,की थी पैसों की बड़ी डिमांड।।
आरोपियों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी की थी पैसों की डिमांड।।
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रुद्रपुर में भी दर्ज हैं मुकदमें।।
पैसों की तंगी एवं लग्जरी लाइफ के शौकीन तीन दोस्तों की रची साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़।।
प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड प्रकरण में 2024 में जेल जा चुका, एक आरोपी।।
हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस एवं सीआईयू हरिद्वार की सफलता पर स्थानीय जनता में खुशी।
टीम ने मेहनत करते हुए अच्छा काम किया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं..SSP प्रमेन्द्र डोभाल
रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी।
उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसको “वारंट बी” पर हरिद्वार लाया जाएगा।
गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जा चुका है जेल।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान