
बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पति पत्नी ने मिलकर की थी बुजुर्ग की हत्या।।
हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए रिश्तेदारों को बुलाया था दून।।
हत्या में शामिल महिला के भाई अजय कुमार और एक अन्य धनराज को किया अरेस्ट।।
घटना के बाद से हत्यारोपी दंपति हुए फरार तलाश में जुटी पुलिस।।
हत्यारोपी महिला गीता का पति हिमांश प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से पढ़ रहा MBBS की पढ़ाई।।
पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक बुजुर्ग के शव को देवबंद ले जाकर नहर में फेंक लगाया ठिकाने।।
पुलिस को गुमराह करने के लिए बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को बस अड्डे के पास कर दिया था खड़ा।।
अब तक कि जानकारी के मुताबिक महिला ने पति के साथ मिलकर की बुजुर्ग श्यामलाल की हत्या।।
दंपति की गिरफ्तारी के बाद ही उठ सकेगा बुजुर्ग की हत्या के पीछे की वजह।।
पुलिस ने न्यायालय से दोनों आरोपियों का 3 दिन का कस्टडी रिमांड।।
परिजनों ने बुजुर्ग के लापता होने की दर्ज करवाई थी गुमशुदगी।।
पुलिस जाँच में आए तथ्यों के बाद अपहरण और हत्या में दर्ज किया गया मुकदमा।।
पटेलनगर पुलिस और दून SOG की टीम ने मिलकर पूरे घटना से उठाया पर्दा।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान