
रायपुर जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
घटना के मास्टर माइंड दिलशाद सहित 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
घटना में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड में हुआ घायल।।
आरोपी दिलशाद का 05 वर्ष पूर्व लोन के सिलसिले में जनसेवा केन्द्र के मालिक से हुआ था परिचय।।
लोन के सिलसिले में अक्सर जनसेवा केन्द्र में था अभियुक्त का आना-जाना।।
जनसेवा केन्द्र में हर समय काफी नकदी उपलब्ध रहने की थी जानकारी।।
दिलशाद ने मुठभेड में घायल आरोपी साहिल के साथ मिलकर बनाई थी लूट की योजना।।
घटना को अंजाम देने के लिए कोतवाली क्षेत्र से चोरी स्कूटी का किया था इस्तेमाल।।
लूट में 70 हजार की नकदी लगे थे हाँथ, विवेचना में वादी द्वारा भी 70 हज़ार की नगदी लूटे जाने की पुष्टि।।
घटना में लूटी गई रकम में से अपना हिस्सा लेने 2 आरोपियों के देहरादून वापस आने की पुलिस को मिली थी जानकारी।।
प्राप्त जानकारी पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।।
चेकिंग के दौरान रानीपोखरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी मौके से हो गये थे फरार।।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमश ने पुलिस टीम पर किया गया फायर।।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायर में 1 बदमाश के पैर व हाथ पर लगी गोली।।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई 25 हजार की नकदी, 1 देशी तंमचा,4 जिंदा व 02 खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल चोरी की स्कूटी बरामद।।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली में हत्या तथा बिजनौर में लूट का मुकदमा है दर्ज।।
मामलें के खुलासे में जुटी पुलिस टीम को SSP ने 25 हजार ईनाम देने की घोषणा।।
More Stories
दून पुलिस ने वाहन चोरी का किया खुलासा,नशे की लत पूरी करने के लिए करता था चोरी, आरोपी अरेस्ट
बंजारावाला में युवक पर गोली चलाने की घटना का दून पुलिस ने 18 घंटे में किया खुलासा
बंगाल में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग