April 20, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने 24 घंटे में किया कार लूट का खुलासा,4 बदमाश अरेस्ट

असलहा के बल पर कार लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा।।

घटना को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपी सहित 4 को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बदमशों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने अलग-अलग टीमों का किया था गठन।।

टीमों द्वारा की जा रही कार्रवाई की स्वयं SSP कर रहे थे मॉनिटरिंग।।

पुलिस टीम ने आसपास इलाकों में लगे 40 CCTV को खंगाला।।

पकड़े गए दीपक मलिक और रौनक के मुताबिक धर्मवीर और विनय बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना।।

बदमशों के कब्जे से एक पिस्टल, लूटी गई कार, देशी तमंचा 315 बोर,5 जिन्दा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खुकरी व 3 मोबाइल हुए बरामद..

लूटी गई कार का प्रयोग कर अपने 2 अन्य साथियों के साथ देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश।।