
डॉ मुकुल शर्मा को एक बार फिर सामाजिक कार्यों के लिए राज्यपाल के द्वारा उत्तराखंड टाइटन राज्यपाल पुरस्कार मिला है डॉ शर्मा पिछले 20 सालों से लगातार समाज के प्रति अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उनका मानना है की शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का स्वस्थ होना भी जरूरी है इसके कारण उन्होंने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कार्य किए है

पिछले साल 2024 में डॉक्टर शर्मा और उनकी टीम ने लगातार स्कूल कॉलेज कॉरपोरेट नशा मुक्ति केंद्र तथा लोकल बसों में जा जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अंत में उनको अपने अभियान ,”ना नाश करेंगे ना नशा करने देंगे ‘ से जोड़ कर शपथ दिलाई कि वह जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे अब तक डॉ मुकुल शर्मा ने एक लाख से ज्यादा युवाओं को यह शपथ दिला चुके हैं इतना ही नही अभियान से जुड़े छात्रों को “ना नशा करेंगे ना करने देंगे” अभियान के तहत स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह नशे से दूर रहे और राष्ट्र और राज्य के निर्माण में भागीदारी दें
डॉ मुकुल शर्मा को पहले ही भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान प्राप्त है और डॉक्टर शर्मा के पास राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तमाम सामाजिक कार्यों के लिए तमाम पुरस्कार मिल चुके हैं
डॉ मुकुल शर्मा की संस्था संख्य योग फाऊंडेशन तथा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग भारत के माध्यम से अपने युवाओं को नशा छोड़ने की प्रेरणा के लिए एक सफल फिल्म का निर्माण किया है जिस फिल्म का नाम ,”रीटेक’है जो जल्दी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करेगी।।।
More Stories
गौतस्करों पर दून पुलिस का कड़ा एक्शन,15 हजार के इनामी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट
DGP दीपम सेठ ने राज्यपाल से की मुलाकात,चारधाम यात्रा सहित कई मुद्दा पर हुई चर्चा
उत्तराखंड हिमाचल पुलिस के संयुक्त प्रयासों का दिखा असर,गौकशी में शामिल 10 आरोपी अरेस्ट