April 4, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार,हालचाल जानने खुद अस्पताल पहुंचे सीएम धामी

देहरादून से बड़ी खबर…

पहले नवरात्रे पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की बिगड़ी तबियत..

कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की अचानक बिगड़ी तबियत।।

सभी बीमार लोगों का अस्पताल में चल रहा उपचार।।

जानकारी मिलते ही खुद सीएम धामी हालचाल जानने पहुंचे कोरोनेशन अस्पताल।।

कोरोनेशन अस्पताल में 66 जबकि दून अस्पताल में भर्ती है 44 लोग।।

सीएम धामी के मुताबिक नवरात्रे के पहले दिन उपवास खोलने के लिए कुट्टू का आटा खाने से हुए बीमार।।

विकासनगर इलाके में जिस व्यापारी से हुआ कुट्टू का आटा सप्लाई दुकान को किया सील।।

सहारनपुर से देहरादून विकासनगर में हुई थी कुट्टू के आटे की सप्लाई।।

देहरादून प्रशासन ने सहारनपुर प्रशासन से बातचीत कर दी जानकारी।।

सीएम के मुताबिक कुट्टू का आटा खाकर बीमार होने वालों की बढ़ सकती है संख्या।।

स्वास्थ्य विभाग को सभी उचित उपचार करने के दिए निर्देश।।