
मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वालों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा।।
विकासनगर,पटेलनगर और कोतवाली इलाके में स्थित दुकानों को किया चिन्हित।।
कई दुकानों गोदाम को करवाया गया सील,सहारनपुर के लिए टीम रवाना।।
देहरादून एसएसपी ने की आम जनता से अपील।।
उन तमाम दुकानदारों का नाम सार्वजनिक कर यहाँ से कुट्टू का आटा न खरीदने की अपील।।
सहारनपुर के डीएम एसएसपी को भी करवाया गया घटना से अवगत।।
कल शाम से अब तक सैकडो लोग कुट्टू का आटा खाने से हो चुके बीमार।।
खराब गुणवत्ता के आटा की सप्लाई को लेकर खाद्य विभाग एक्शन में।।
कुट्टू के आटे की सप्लाई करने वाले व्यापारियों के यहाँ से लिये गए सैम्पल।।
जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है ।उक्त स्टोर ने कुतुबका आटा क्रय किया है_
अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर
लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला
संजय स्टोर करनपुर
शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर
केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स
कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
उक्त विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है
पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है है।
More Stories
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 6 अरेस्ट
हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता,वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ 16 गाड़ी बरामद 3 अरेस्ट