June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

डामटा के पास यमुना नदी में गिरी पिकअप 3 लोगों की मौत

डामटा के पास फिर वाहन दुर्घटनाग्रस्त नदी में गिरी गाड़ी।।

परचून का सामान लेकर विकासनगर से पुरोला-मोरी के लिए जा रही थी गाड़ी।।

डामटा के चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरी गाड़ी।।

मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF ने शवों को निकाला बाहर।।

पिकअप में सवार बताए जा रहे तीन व्यक्ति,तीनो की मौके पर हुई मौत।।

मरने वालों में नौशाद, प्रवीण जैन और अजय शाह थे पिकअप में सवार।।