
शिक्षक ने किया शर्मसार,घर में काम करने वाली युवती से जबरन दुष्कर्म।।
बगीचे में काम करते वख्त आरोपी शिक्षक ने जबरन किया दुष्कर्म।।
दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मरवाने की दी थी धमकी।।
समाज में इज्जत के डर से पीड़िता ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का किया था प्रयास।।
दून अस्पताल में उपचार के बाद अब पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार।।
परिजनों की शिकायत पर चकराता थानें में आरोपी शिक्षक पर मुकदमा,तलाश में जुटी पुलिस।।
पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी शिक्षक पंचायत के जरिए परिवार पर बना रहा समझौते का दबाव।।
पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी शिक्षक पूर्व में भी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक बच्ची के साथ कर चुका है गलत काम।।
पंचायत के द्वारा पूर्व में भी आरोपी शिक्षक से परिवार का समझौता करवा दिया था मामला रफादफा।।
वही एसएसपी देहरादून के निर्देशों के बाद आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस।।
चकराता थाना क्षेत्र के मंझगांव इलाके का है मामला।।
More Stories
देहरादून के इस होटल में लगी आग,नजदीक हो रही शादी समारोह की आतिशबाजी को बताया आग लगने की वजह
अंतरराज्यीय नकल गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में,गिरोह के 2 सदस्य अरेस्ट
गांव से ग्लोबल तक कार्यक्रम में होमस्टे चलाने वालों से सीएम का सीधा संवाद