
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग के नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान बाबा बौखनाग की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व मंगल की कामना की।

वर्ष 2023 में हुए सिलक्यारा टनल हादसे के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार द्वारा तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, बाबा बौखनाग की असीम कृपा और राहत एवं बचाव दलों के अथक परिश्रम से टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

सिलक्यारा टनल के मुख्यद्वार पर बाबा बौखनाग का मंदिर न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि उस अद्भुत साहस, समर्पण और सामूहिक प्रयास की स्मृति भी है, जिसने 41 श्रमिकों को नया जीवन प्रदान किया। मुझे विश्वास है कि बाबा बौखनाग का यह धाम आने वाले समय में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए प्रेरणा एवं आस्था का केंद्र बनेगा।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम