
राजधानी देहरादून के शहर और देहात इलाके में चलाया गया बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान।।
सुबह सुबह कॉलोनी,मोहल्लों में पहुंची पुलिस टीमों ने शुरू किया सत्यापन अभियान।।
होटल ढाबों के साथ ही बाग बगीचों में रहने आए लोगों का भी किया सत्यापन।।
1700 से ज्यादा बाहरी व्यक्तियों किरायदारों का किया सत्यापन।।

बिना सत्यापन कर किरायदारों रखने वाले 168 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान।।
16 लाख 80 हजार रुपए का पुलिस ने लगाया जुर्माना।।
तो 60 संदिग्ध व्यक्तियों से थाने लाकर की गई पूछताछ।।
नियमों का उल्लंघन करने वाले 107 व्यक्तियों का चालान कर 26750 रुपए का वसूला जुर्माना।।
SSP अजय सिंह के निर्देशों पर जिले भर में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम