June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल

भगवानपुर – मंगलौर हाईवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग का मामला।।

फायरिंग के दौरान नदीम के हाँथ और पेट मे लगी थी गोली।।

घायल नदीम का एम्स ऋषिकेश में चल रहा उपचार।।

फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।।

निर्माणाधीन सलियर अंडरपास के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को किया रोकने का प्रयास।।

मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस र झोंका फायर,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी।।

फायर कर फरार मोटरसाइकिल सवार का पुलिस ने किया पीछा।।

निर्माणधीन एक्सप्रेसवे पर 600 मीटर आगे जाकर फसी मोटरसाइकिल।।

आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फिर की फायरिंग।।

बचाव में पुलिस ने भी किए फायर जिसमें आरोपी युवक हुआ घायल।।

घायल युवक की पहचान रोहित राणा के रूप में हुई जो पूर्व में हुई फायरिंग की घटना में भी था शामिल।।

आरोपी युवक के पास से पुलिस ने बरामद किया 315 बोर का तमंचा और कारतूस।।

घायल आरोपी को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती।।

सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंचे SP देहात और सीओ नरेंद्र पंत।।

गंगनहर कोतवाली में पीड़ित के पिता ने दर्ज करवाया था मुकदमा।।