
भगवानपुर – मंगलौर हाईवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग का मामला।।
फायरिंग के दौरान नदीम के हाँथ और पेट मे लगी थी गोली।।
घायल नदीम का एम्स ऋषिकेश में चल रहा उपचार।।
फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।।
निर्माणाधीन सलियर अंडरपास के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को किया रोकने का प्रयास।।
मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस र झोंका फायर,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी।।
फायर कर फरार मोटरसाइकिल सवार का पुलिस ने किया पीछा।।
निर्माणधीन एक्सप्रेसवे पर 600 मीटर आगे जाकर फसी मोटरसाइकिल।।
आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फिर की फायरिंग।।
बचाव में पुलिस ने भी किए फायर जिसमें आरोपी युवक हुआ घायल।।
घायल युवक की पहचान रोहित राणा के रूप में हुई जो पूर्व में हुई फायरिंग की घटना में भी था शामिल।।
आरोपी युवक के पास से पुलिस ने बरामद किया 315 बोर का तमंचा और कारतूस।।
घायल आरोपी को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती।।
सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंचे SP देहात और सीओ नरेंद्र पंत।।
गंगनहर कोतवाली में पीड़ित के पिता ने दर्ज करवाया था मुकदमा।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम