

जहां देश भर में आज शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का आगाज़ किया गया तो देहरादून की सड़कों पर भी आज सुबह से ही हाँथ में तिरंगा लिए हजारों लोग नजर आए।
जो तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के साक्षी बने.. गांधी पार्क पहुँच शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और प्रदेश की जनता से शौर्य के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की एतहिसक विजय को हर साल मानने का आवाहन भी किया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के मन में देश भक्ति का जज़्बा भी साफ़ तौर पर नज़र आया जहाँ भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयकारों के साथ पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

तो वही कार्यक्रम के दौरान किन्नरों ने भी देश भक्ति गीत गाते हुए भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सैनिकों की वीरता और पराक्रम की जमकर प्रशंसा भी की गयी
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम