
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास।।
युवक के परिजनों व युवक ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर जताया आभार।।
एजेंट की बातों में फंसकर युवक पहुंच गया था दुबई।।
युवक दुबई में हो गया था बीमार, लगातार वापस आने को लगा रहा था गुहार।।
दुबई में युवक के साथ रह रहे पाकिस्तानी युवकों द्वारा पानी न देने को लेकर लगातार किया जा रहा था परेशान।।
आज युवक और उसके परिजनों द्वारा SSP ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां यह रहता था।।
वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे।।
पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।।
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से की प्रशंसा।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम