June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दुबई से वापस लौटे युवक और परिजनों ने ऊधमसिंहनगर SSP का देखें क्यों जताया आभार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास।।

युवक के परिजनों व युवक ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर जताया आभार।।

एजेंट की बातों में फंसकर युवक पहुंच गया था दुबई।।

युवक दुबई में हो गया था बीमार, लगातार वापस आने को लगा रहा था गुहार।।

दुबई में युवक के साथ रह रहे पाकिस्तानी युवकों द्वारा पानी न देने को लेकर लगातार किया जा रहा था परेशान।।

आज युवक और उसके परिजनों द्वारा SSP ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां यह रहता था।।

वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे।।

पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।।

ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से की प्रशंसा।।