
उत्तराखंड सरकार के द्वारा UCC में ऑनलाइन शादी,WILL लागू करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया विरोध।।
ऑनलाइन शादी,Will लागू करने,रजिस्ट्री पेपरलैस से अधुवक्ताओ के कार्य पर पड़ रहा प्रभाव।।
आज अधिवक्ताओं ने न्यायलयों एवं कार्यालयों में पूर्ण रूप से रखी स्ट्राइक।।
जिसमें बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वेंडर भी पूरी तरह से रहे विरत।।
सूत्रों पर अगर विश्वास करें तो अधिवक्ताओं की ये स्ट्राइक लंबी चल सकती है जिसके चलते न्यायालय से सम्बन्धित कार्य प्रभावित हो सकते है।।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी करेंगे आंदोलन।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम