June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

देहरादून जेल में रची गई थी रिसोर्ट संचालक की हत्या की शाजिस,कई दिनों की रैकी कर हत्याकांड को दिया था अंजाम

अपराधियों पर टिहरी पुलिस का शिकंजा,नितिन हत्याकांड का किया खुलासा।।

रिसोर्ट संचालक नितिन देव की अज्ञात बदमशों ने 4 गोली मारकर की थी हत्या।।

सोसायटी में किराए का फ्लैट लेकर की जा रही थी मृतक नितिन देव की रेकी।।

मौका मिलते ही बदमशों ने रिसोर्ट संचालक नितिन देव पर फायर झोंक हुए फरार।।

विपिन नय्यर ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की दी थी सुपारी।।

जेल में बंद रायपुर गोली कांड के आरोपी रामवीर सिंह और मनीष के साथ हुई थी डील।।

रामवीर सिंह ने ही हत्या की सुपारी ले बिमलेश उर्फ विकास से करवाया संपर्क।।

शूटरों के लिए बनवाए गए थे फर्जी पहचान पत्र।।

आरोपी विपिन नैय्यर बलात्कार के मुकदमें में ऋषिकेश से गया था जेल।।

शाजिस के तहत बदमशों को लोकेशन, किराए पर कमरा दिलाने के बाद जमानत तुड़वा फिर आ गया था जेल।।

सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए SSP टिहरी आयुष अग्रवाल ने बनाई थी अलग अलग टीमें।।

पुरानी रंजिश का पता चलते ही टिहरी पुलिस की जांच पहुंची देहरादून जेल तक।।

हत्याकांड में शामिल बिमलेश को टिहरी पुलिस ने किया अरेस्ट।।

पुलिस की पूछताछ में बिमलेश ने शाजिस से लेकर घटना तक कि बयान की कहानी।।

हत्याकांड में शामिल अन्य बदमशों की तलाश में टिहरी पुलिस दे रही लगातार दबिश।।

टिहरी के मुनिकीरेती कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।