July 8, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

अपराधियों पर मित्र पुलिस का शिकंजा,DGP ने भी की हरिद्वार पुलिस की सराहना

होटल व्यवसायी पर फायरिंग के मामलें में हरिद्वार पुलिस का शिकंजा।।

घटना में शामिल 2 बदमाश मानव हंस और गौरव को पंजाब के फगवाड़ा से किया अरेस्ट।।

पूछताछ में हुआ खुलासा पुरानी रंजिश के चलते घटना को दिया गया था अंजाम।।

विदेश में बैठे गैंग लीडर नंदू उर्फ कपिल ने रची थी पूरी साजिश।।

नंदू गैंग और मंजिल महल के गैंग के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश।।

घटना में शामिल और फरार हिमांशु सूद, बॉबी और शम्मी खान की तलाश जारी।।

हरिद्वार पुलिस ने गैंगवार से जुड़ी सुपारी किलिंग साजिश को किया नाकाम।।

हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही को DGP दीपम सेठ ने सराहा।।