हरिद्वार
अनाज के ड्रम में युवक का शव मिलने से दहसत,आरोपियों की धरपकड़ के लिए SSP ने रवाना की टीमें

हरिद्वार
घर के खाली कमरे में रखे कंटेनर से पौड़ी के युवक का शव बरामद।।
मकान मालिक के मुताबिक 3 दिन पहले ही किराए का मकान खाली कर गए थे युवक।।
मालिक सिकंदर ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को किराए पर दिया था कमरा।।
मृतक युवक नितिन भंडारी पौबा पौड़ी गढ़वाल का था निवासी।।
मौके पर पहुंचे SSP अजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की टीमें।।
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का SSP ने किया दावा।।




