
वरिष्ठ पत्रकार के साथ दारोगा द्वारा किया गया अभद्रव्यवहार।।
दसहरा मेले के दौरान पत्रकार से धक्का मुक्की करने वाला दारोगा लाइन हाजिर।।
कवरेज के लिए जा रहे पत्रकार से दारोगा हर्ष अरोड़ा ने की बत्तमीजी।।
पत्रकार द्वारा अपना परिचय देने के बावजूद नही माना दारोगा,करता रहा धक्का मुक्की।।
इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश शाह ने समय पर पहुंच दारोगा को समझाया।।
पत्रकारों से पूर्व में भी कई बार पुलिस द्वारा अभद्रव्यवहार के मामलें आ चुके सामने।।
पुलिस की छवि सुधारने वाले कलमकारों के साथ ही अभद्रव्यवहार।।
SSP अजय सिंह ने लिया मामलें का संज्ञान,बत्तमीजी करने वाला दारोगा को किया लाइन हाजिर।।




