ऊधमसिंह नगरक्राइम
स्पा सेंटरों में ऊधमसिंहनगर पुलिस की रेड,मालिक संचालिका अरेस्ट

ऊधमसिंहनगर
देहव्यपार के खिलाफ ऊधमसिंहनगर पुलिस की बडी कार्यवाही।।
स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक देहव्यपार पर पुलिस की रेड।।
स्पा सेंटर के मालिक और संचालिका को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
मालिक संदीप वर्मा और संचालिका निकिता उर्फ नीतू अरेस्ट।।
स्पा सेंटर से मोबाइल फोन,नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी हुई बरामद।।
स्पा सेंटर की आड में चला रहे देहव्यापार का काला कारोबार।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी के निर्देशों पर AHTU टीम ने की कार्यवाही।।
मसाज करवाने के नाम पर करवाया जा रहा था अनैतिक कार्य।।
स्पा सेंटर में हरियाणा,फरीदाबाद और दिल्ली की युवतियां हुई बरामद।।



