February 24, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सचिवालय में नौकरी के नाम पर फिर ठगी,जाँच में जुटी पुलिस

सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फिर ठगी।।

सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में लिए पहली किस्त ली एक लाख साठ हजार।।

हरिद्वार के पीड़ित अभिषेक शर्मा की शिकायत पर सिडकुल थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।

ऋषिकेश पशुलोक निवासी प्रदीप उनियाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।।

लगे आरोपों की तफ्तीश में जुटी सिडकुल थाना पुलिस।।

बेरोजगार युवाओं से अपील कई मामलें सामने आने के बाद भी ठगी के न हो शिकार।।

सरकारी नौकरी के लालच में न गवाए खून पसीने से कमाई गई रकम।।

धामी सरकार रिस्वत नही काबलियत के आधार पर दे रही युवाओं को मौका।।

धामी सरकार ने एक बाद एक भर्ती घोटालों पर बैठाई जांच।।

गलत तरीके से भर्ती करने और होने वालों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता।।