ऊधमसिंह नगर
बेहतर पुलिसिंग के लिए इस जिले के कप्तान ने उठाए कारगर कदम

बेहतर पुलिसिंग के लिए इस जिले के कप्तान का शानदार कदम।।
बीट पुलिसिंग में सुधार लाने के लिए उठाए जा रहे कदम।।
एसएसपी उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने ग्राउंड ज़ीरो से पुलिसिंग के दिये निर्देश।।
अब बीट कर्मचारी अपने क्षेत्रों में महीने के 3 दिन करेंगे कैम्प।।
तो चौकी प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के लिए भी ग्रामीण इलाकों में 3 दिन कैम्प करने के निर्देश।।
इतना ही नही सीओ और पुलिस अधीक्षकों को भी करना होगा 3 दिन कैम्प।।
साथ ही पूरे जिले में बड़े स्तर पर चलाया जाएगा सत्यापन अभियान।।
हाइवे पर अवैध तरीके से संचालित आर्थिक गतिविधियों पर लगाया जाएगा अंकुश।।
मैन्युअल पुलिसिंग कारगर,एसएसपी का बीट पुलिसिंग और कैम्प करने से पुलिसिंग में आएगा बेहतर सुधार।।




