September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार पुलिस का शानदार वर्कआउट 48 घंटो में सर्राफा व्यापारी के शोरूम में हुई लूट का किया खुलासा,ताऊ गैंग के लीडर सतीश सहित 8 बदमाश अरेस्ट

हरिद्वार।।

हरिद्वार पुलिस ने किया सर्राफा व्यापारी के शोरूम में हुई लूट का खुलासा।।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात ताऊ गैंग लीडर सतीश सहित 8 बदमाश अरेस्ट।।

12 लाख नकदी सहित कुल 83 लाख का माल बरामद।।

ताऊ गैंग दिल्ली,हरियाणा पंजाब सहित 8 राज्यों में दे चुका है बड़ी वारदातों को अंजाम।।

पिछले लंबे समय से इन 8 राज्यों की पुलिस को थी ताऊ गैंग की तलाश।।

4 दिनों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने धरदबोचे शातिर बदमाश।।

वारदात को अंजाम देने से पहले बदल लेते थे ठिकाना,फोन बंद।।

घटना को अंजाम देने के लिए करते थे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एम्बुलेंस का इस्तेमाल।।

सर्राफा व्यापारियों से पुलिस की अपील,शोरूम के शिशे रखे ट्रांसपेरेंट लगाए साइरन।।

SSP हरिद्वार ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा,टीम को बधाई।।