September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

आज भी अपराधियों के लिए शरणस्थली है देवभूमि,अब पहाड़ नही बल्कि पॉश इलाकों में रह कर दे रहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम

देहरादून।।

नेपाल मूल सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार।।

STF ने छापेमारी में 20 लैपटॉप 2 डेस्कटॉप और 3 मोबाईल किए बरामद।।

फर्जी कंपनी का संचालक गौरव उर्फ गुलशन फरार।।

आईटी हेड दीपक,सहित चार आरोपी अरेस्ट।।

खुद को यूएस कस्टम एंड बॉर्डर कर्मचारी बता कर अरेस्टिंग वारंट की देते थे धमकी।।

फिर कानूनी सहायता प्रदान कर बन जाते थे सलाहकार।।

कानूनी सलाह देने की एवज में करते थे मोटी रकम की वसूली।।

दून के नामी फ्लैट और अपार्टमेंट में ली थी शरण।।

स्टाफ के लिए मालसी में किराए पर लिए थे 11 कमरे।।

कंपनी का आईटी हेड साइमन इंपीरियल हाइट में रह रहा था ।।

दून के राजपुर रोड पर स्थित पैसिफिक हिल में भी लिए था फ्लैट।।