
देहरादून।।
नेपाल मूल सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार।।
STF ने छापेमारी में 20 लैपटॉप 2 डेस्कटॉप और 3 मोबाईल किए बरामद।।
फर्जी कंपनी का संचालक गौरव उर्फ गुलशन फरार।।
आईटी हेड दीपक,सहित चार आरोपी अरेस्ट।।
खुद को यूएस कस्टम एंड बॉर्डर कर्मचारी बता कर अरेस्टिंग वारंट की देते थे धमकी।।
फिर कानूनी सहायता प्रदान कर बन जाते थे सलाहकार।।
कानूनी सलाह देने की एवज में करते थे मोटी रकम की वसूली।।
दून के नामी फ्लैट और अपार्टमेंट में ली थी शरण।।
स्टाफ के लिए मालसी में किराए पर लिए थे 11 कमरे।।
कंपनी का आईटी हेड साइमन इंपीरियल हाइट में रह रहा था ।।
दून के राजपुर रोड पर स्थित पैसिफिक हिल में भी लिए था फ्लैट।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बागेस्वर में स्वत्रंता संग्राम सेनानी की शिलापट शौचालय में फेकने का मामला
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में