
देहरादून।।
नेपाल मूल सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार।।
STF ने छापेमारी में 20 लैपटॉप 2 डेस्कटॉप और 3 मोबाईल किए बरामद।।
फर्जी कंपनी का संचालक गौरव उर्फ गुलशन फरार।।
आईटी हेड दीपक,सहित चार आरोपी अरेस्ट।।
खुद को यूएस कस्टम एंड बॉर्डर कर्मचारी बता कर अरेस्टिंग वारंट की देते थे धमकी।।
फिर कानूनी सहायता प्रदान कर बन जाते थे सलाहकार।।
कानूनी सलाह देने की एवज में करते थे मोटी रकम की वसूली।।
दून के नामी फ्लैट और अपार्टमेंट में ली थी शरण।।
स्टाफ के लिए मालसी में किराए पर लिए थे 11 कमरे।।
कंपनी का आईटी हेड साइमन इंपीरियल हाइट में रह रहा था ।।
दून के राजपुर रोड पर स्थित पैसिफिक हिल में भी लिए था फ्लैट।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी