
चमोली।।
विकास कार्य में लापरवाही को लेकर पहाड़ की जनता में रोष।।
चमोली के ग्वालदम के ग्रामीणों ने किया 2022 चुनाव का बहिष्कार।।
2013 से टूटी सड़क का 8 साल बाद भी नही हो सका निर्माण।।
टूटी सड़क के चलते कई बार हो चुके सड़क हादसे।।
मुख्यमंत्री से भी लगा चुके कई बार गुहार,मिला कोरा आस्वासन।।ग्रामीण
विधायक मुन्नी देवी के खिलाफ भी ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।।
1 महीने में नही हुआ सड़क का डामरीकरण तो रोड नही तो वोट नही का दिया नारा।।
सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी।।
बरसातों में हर दम बना रहता है सड़क पर हादसे का खतरा।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ