January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

बदमाशों ने काशीपुर में क्यों ली थी शरण,कही बड़ी वारदात को अंजाम देने का तो नही था प्लान,2 दिन के PCR में जुटाई जाएगी तमाम जानकारी

काशीपुर।।

खूंखार बदमाशों को आज किया गया कोर्ट में पेश।।

STF ने न्यायालय से बदमाशों का मांगा था पुलिस कस्टडी रिमांड।।

न्यायालय ने STF के प्रार्थना पत्र पर दिया बदमाशों का 2 दिनों का PCR…

अब STF बदमाशों से जुटाएगी गैंग के बारे में अन्य अहम जानकारी।।

काशीपुर में शरण लेने के पीछे क्या थी वजह।।

कही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से तो नही छिपे बैठे थे बदमाश।।

ऑटोमैटिक हथियारों के बारे में भी की जाएगी पूछताछ।।

पकड़े गए बदमाशों पर कई संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमे।।

बीते रोज STF और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को किया था अरेस्ट।।