देहरादून।।
अगर आप भी अपने सपनों का घर बना रहे है तो सावधान हो जाए।।
जी हाँ क्योंकि चंद रुपयों के लालच कर शहर में नकली सीमेंट की सप्लाई हो रही है।।
रायपुर पुलिस ने छापेमारी कर किया नकली सीमेंट के गोदाम का खुलासा।।
यूटिलिटी से बरामद हुए 40 नकली अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टे।।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नकली सीमेंट के गोदाम में की रेड।।
रेड के दौरान गोदाम से 1138 नकली सीमेंट के कट्टे हुए बरामद।।
रायपुर पुलिस ने दो आरोपी बलराम और रोहित को किया अरेस्ट।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के तेलपुर में स्थित गोदाम से की बरामदगी।।
मौके से नकली सीमेंट बनाने पैकिंग करने वाले औजार भी बरामद।।
दोनों आरोपियों को किया जा रहा न्यायालय में पेश।।
दोनों आरोपियों के खिलाफ 476,486 और IPC 51/63 कॉपीराइट की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।।
पूर्व में भी शिमला बाईपास रोड पर पकड़ी गई थी नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान