October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

DM ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण पाई खामियां,आम जनता की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

देहरादून।।

DM आर राजेश कुमार ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण।।

अटेंडेंस रजिस्टर में लेखपाल,पटवारी तथा कई अन्य कर्मचारियों की हाजरी न मिलने पर जताई नाराजगी।।

लगभग एक महीने से नही किया जा रहा था अटेंडेंस रजिस्टर को मेंटेंन।।

तहसीलदार दया राम को शाम तक अपडेट देने के दिए निर्देश।।

तहसील में सालो से खराब पड़ी लिफ्ट को भी चालू हालात में लाने के लिए निर्देशित।।

तहसील में आने वाली जनता के लिए शौचालय व पीने के पानी की उचित व्यवस्था बनाने के भी निर्देश – DM

माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में भी कोविड के कारण मरने वालों की रिपोर्ट होनी है सबमिट जल्द किया जाए सत्यापन – DM

अन्य कई मामलों को लेकर गंभीरता से दिए तहसीलदार को आदेश।।