
देहरादून।।
DM आर राजेश कुमार ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण।।
अटेंडेंस रजिस्टर में लेखपाल,पटवारी तथा कई अन्य कर्मचारियों की हाजरी न मिलने पर जताई नाराजगी।।
लगभग एक महीने से नही किया जा रहा था अटेंडेंस रजिस्टर को मेंटेंन।।
तहसीलदार दया राम को शाम तक अपडेट देने के दिए निर्देश।।
तहसील में सालो से खराब पड़ी लिफ्ट को भी चालू हालात में लाने के लिए निर्देशित।।
तहसील में आने वाली जनता के लिए शौचालय व पीने के पानी की उचित व्यवस्था बनाने के भी निर्देश – DM
माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में भी कोविड के कारण मरने वालों की रिपोर्ट होनी है सबमिट जल्द किया जाए सत्यापन – DM
अन्य कई मामलों को लेकर गंभीरता से दिए तहसीलदार को आदेश।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ